लखनऊ, (आरटी न्यूज़ )। ग्रेड पे बढ़ाने समेत अपनी 11 सूत्रीय मांगो के लेकर भावी आंदोलन की रूप रेखा तय करने के लिए राज्य संग्रह अमीन संघ के पदाधिकारियों की बैठक राजधानी स्थित लोकनिर्माण विभाग सभागार में आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने की।
बैठक में अमीनों को मिलने वाला ग्रेड पे 2000 को बढ़ाकर 2800 करने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखने का प्रस्ताव किया गया। बैठक में मांग रखी गयी जिसमें कहा गया कि सीजनल के रूप में सामयिक सेवा को जोड़कर सेवा संबन्धी लाभ दिये जायें।
राज्य संग्रह अमीन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार के सामने काफी समय से वह उक्त मांगों को रखते आये हैं। इसी क्रम में संगठन पदाधिकारी प्रदेश भर के मण्डायुक्तों को अपने मांगों के संदर्भ में 23 व 24 सितंबर को पत्र सौपेंगे।
मांगे न पूरी होने पर संघठन दवारा प्रभावी आंदोलन की तैयारी
उन्होने कहा कि यदि उनकी मांगों को नही सुना गया तो 4 व 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को मांग पत्र सौंपा जायेगा। उन्होने कहा कि संगठन की उचित मांगो को सरकार द्वारा मान लेना चाहिए यदि ऐसा नही होता है तो प्रभावी आंदोलन की तैयारी की जायेगी। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री अनुज कुमार ने किया। इस अवसर पर श्याम नारायण शुक्ल, प्रथ्वीनाथ गुप्ता, राकेश वर्मा, दीप चन्द्र पाण्डेय, नेत्रपाल सिंह, बच्चू सिंह, गिरजा शंकर बाजपेयी व अब्दुल मन्नान ने संबोधित किया।