औरैया, ( विकास अवस्थी )। सौ शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय चिचैली के तत्कालीन सीएमएस व लिपिक ने सांठगांठ कर अपने करीबियों के फर्म के फर्जी बिलों में हेराफेरी कर करीब 2 करोड़ रुपए का गबन कर लिया। करीब दो करोड़ के हेरफेर पर सीएमओ की तहरीर पर सदर कोतवाली में लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही आरोपित तत्कालीन सीएमएस डॉ० राजीव रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है।
जनपद के 100 शैय्या अस्पताल चिचैली में तैनात तत्कालीन सीएमएस व लिपिक ने सांठगांठ कर अपने करीवियों के फर्म के फर्जी बिलों में हेराफेरी कर करीब दो करोड़ रुपए का गबन कर लिया। करीब दो करोड़ के हेरफेर पर सीएमओ की तहरीर पर सदर कोतवाली में लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपित तत्कालीन सीएमएस डॉ० राजीव रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है।
आपको बताते चलें कि 100 शैय्या जिला अस्पताल में वित्तीय लापरवाही पर जिलाधिकारी सुनील वर्मा के द्वारा एडीएम , सीएमओ , वरिष्ठ कोषाधिकारी , कार्यक्रम प्रबंधक व जिला लेखा प्रबंधक की टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि तत्कालीन सीएमएस डॉ० राजीव रस्तोगी ने एरवाकटरा ब्लॉक में तैनात लिपिक आदेश कुमार (बीपीएम) को रोगी कल्याण समिति के बिना अनुमति के 100 शैय्या अस्पताल से संबद्ध कर दिया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2020 -21 में मिले एक करोड़ 67 लाख 89 हजार 854 रुपए का भुगतान फर्म सन फैसिलिटी को 60 विलो के माध्यम से कर दिया।
यह भी पढ़ें– हमीरपुर: युवती द्वारा पत्रकार की धुनाई का वीडियो हुआ वायरल
सीएमओ ने दी 2 करोड़ के गबन की तहरीर
सबसे बड़ी बात यह है, कि इन बिलों में महीना अंकित नहीं था, और न ही बिल प्रमाणित किए गये थे। इसके साथ ही 2 वाशिंग मशीन होने के बाद भी 8 लाख 94 हजार 600 रुपए का भुगतान चादर धुलाई के नाम पर उन्नाव की तीन फर्म मैसर्स नमन इंटरप्राइजेज, मैसेज शिवांगी इंटरप्राइजेज व काली इंटरप्राइजेज को किया गया। सीएमओ डॉ० अर्चना श्रीवास्तव ने लिपिक आदेश कुमार के खिलाफ 2 करोड़ से अधिक का गबन करने की तहरीर कोतवाली में दी है।
जिस पर पुलिस ने बीती रात विभिन्न धाराओं के अलावा धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके साथ ही आरोपित तत्कालीन सीएमएस डॉ० राजीव रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। इसके साथ ही सीएमओ डॉ० अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय अनियमितता की कार्रवाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।