औरैया, (विकास अवस्थी )। जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आहूत बैठक में निर्माण कार्यों का समय-समय पर सत्यापन कराये जाने पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 50 लाख से अधिक लागत के सड़क, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़क भवन एवं अन्य निर्माण कार्य के अंतर्गत चिन्हित निर्माण कार्य तथा निर्माणाधीन ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजनाओं की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- जानें मिर्च की खेती करने का उन्नत तरीका एवं कीट प्रबंधन
गठित समिति द्वारा भी निर्माण कार्य का का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं उनका गठित समिति के द्वारा सत्यापन कराने के पश्चात ही हैंड ओवर किया जाए। जो कमियां पायी जाये उन्हें दूर कराया जाए।
सारथी हॉल के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज हुए डीएम
समीक्षा के दौरान श्री वर्मा ने एआरटीओ कार्यालय में यूपीआरएनएसएस इटावा द्वारा बनाये जा रहे सारथी हॉल की निर्माण प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई। उन्होने कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करने निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य जनपद में चल रहे हैं उनमें निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाकर उन्हें समय के अंदर ही पूरा किया जाए एवं जो कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य कर रही है वह समय-समय पर अपने स्तर से गुणवत्ता चेक करती रहें।
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद: नहीं थम रहा है डेंगू का प्रकोप, दिन पर दिन चिंताजनक हालात
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्य व कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।