जालौन/उरई (RT News )। गर्भवती व धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं उनकी देखभाल के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम में महिलाएं स्वास्थ्य लाभ लें। यह बात नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता ने कही।
प्रधानमंत्री नगरीय उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ऊषा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष निशा माहेश्वरी, सीएचसी प्रभारी डाॅ. मुकेश राजपूत, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. सहन बिहारी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
यह भी पढ़ें – उरई: होमगार्ड्स कार्यालय मे भ्रष्टाचार, कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति थीम पर आधारित है योजना
गौरतलब है कि मातृ वंदना सप्ताह के शुभारंभ पर गर्भवती महिलाओं की देखरेख, स्वास्थ्य, जच्चा बच्चा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति थीम के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरूआत भाजपा सरकार में की गई है।
योजना का उद्देश्य है कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके और कुपोषणता को भगाया जा सके। महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी व्यक्तियों के लिए कोई न कोई कार्यक्रम है। जिसका सभी लाभ उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – उरई : सुरक्षित जननी विकसित धरनी सप्ताह का विधायक ने किया शुभारम्भ
चालू सप्ताह को उत्सव के रूप में मनाने की योजना
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने कहा कि सात सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजवात, जिला उपाध्यक्ष निशा महेश्वरी, प्रेमलता, सोनू सिकरवार, महादेवी वर्मा, मुक्ता अग्रवाल, अनीता, सरिता कुशवाहा, नीलम वर्मा, कुसमा आदि मौजूद रहीं।