नेहा बाजपेयी
लखनऊ। राजधानी के बहुचर्चित शिया कॉलेज के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। कॉलेज का कोई छात्र जब किसी उच्च मुकाम पर पहुंचता है तो उससे जुड़ी हर चीज खुद को गौरान्वित महसूस करती है। मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के लिए जिन 9 जजों की नियुक्ति हुई है उनमें एक नाम शिया कॉलेज के पूर्व छात्र रहे न्यायमूर्ति विक्रम नाथ का भी है। शिया कॉलेज में प्राध्यापक से लेकर छात्रों तक में आज बस इसी बात की चर्चा हो रही है।
शिया कॉलेज के पूर्व छात्र रहे न्यायमूर्ति विक्रम नाथ वर्तमान में गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे, उन्हे मंगलवार को भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र द्वारा मंजूरी दी गई है। केंद्र ने शीर्ष अदालत में नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित सभी नौ नामों को मंजूरी दे दी है, जिसमें वर्तमान में 34 की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 24 न्यायाधीश हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम, जिसमें मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और जस्टिस यूयू ललित, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और एल नागेश्वर राव शामिल थे, ने 17 अगस्त को गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश-विक्रम नाथ गुजरात के मुख्य न्यायाधीश नाथ सहित नौ नामों की सिफारिश की थी।
यह भी पढ़ें- औरैयाः डेंगू से बचाव के लिए डीएम ने उठाये प्रभावी कदम
शिया कॉलेज में हर्ष का माहौल
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ के सर्वाेच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने की घोषणा के बाद से राजधानी के शिया कॉलेज का माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है। इस समाचार जहां ने कॉलेज के प्रति लोगों की साकारात्मक आस्था को बढ़ाया है वहीं छात्रों के अन्दर एक नवीन चेतना भरने का कार्य भी किया है। इस समाचार के बाद यहां के अन्य छा़त्र भी बड़े ओहदों पर जाने के लिए कल्पना की उड़ान भरने लगे हैं।