Published by RT News
नई दिल्ली, एएनआइ। ट्विटर अपने प्लेटफार्म पर पिछले 6 माह से इनएक्टिव अकाउंटों को अनवेरीफाइड कर रहा है। इस क्रम में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया। ऐसा करने के पीछे का कारण अपनी पॉलिसी बताई। ट्विटर ने कहा, ‘हमारे वेरिफिकेशन पॉलिसी के अनुसार, यदि अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है तो ब्लू वेरिफाइड बैच को हटाया जा सकता है।’ हालांकि कुछ घंटों बाद ही उपराष्ट्रपति नायडू के अकाउंट पर ब्लू टिक बहाल कर दिया गया, उसी कड़ी में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई नेताओं में ब्लू टिक फिर वापस आ गया। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने ट्विटर पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। ट्विटर की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो रहा है।
यह भी पढ़ें –छूट और पाबंदियों के बीच भारत अनलॉक की ओर