Published by RT News
नई दिल्ली, एजेंसी। चक्रवाती तूफान ताउते की आहट करीब ही है, लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसे लेकर जोखिम वाले इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ ) अपनी टीमेां के साथ तैयार है। दूसरी ओर विस्तारा व इंडिगो ने प्रतिकूल मौसम देखते हुए उड़ानों को रद्द करने का फैसला ले लिया है। एनडीआरएफ के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, ‘मुंबई में 3 टीम, गोवा में 1, पुणे में 14 टीम तैनात हैं। अभी 250 किमी की दूरी पर तूफान ताउते आज रात या कल सुबह तक महाराष्ट्र पहुंचेगा। पश्चिमी तट से यह दूर रहेगा इसलिए इसका प्रभाव काफी कम होगा।’
यह भी पढ़ें –चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ को लेकर हाई अलर्ट
खराब मौसम को देखते हुए विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद की उड़ानों को लेकर आगाह किया है। दरअसल रविवार तक एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ताउते के आने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आगामी चार दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से इस तूफान के टकराने की संभावना है जिससे केरल व तमिलनाडु में बाढ़ का खतरा है।
यह भी पढ़ें –गांवों में घर-घर कोरोना टेस्टिंग के निर्देश