नयी दिल्ली (एजेंसी ) । ब्रोकिंग एवं एडवाईज़री कंपनी आईआईएफएल सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने फ्रीज़ हो चुके 11 लाख कर्वी डिमैट खातों का एक्टिवेशन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बयान जारी बताया कि कर्वी डिमैट खाता धारक अब इसके प्लेटफॉर्म पर ट्रेड या निवेश कर सकते हैं।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज़ ने नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड एवं सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेस लिमिटेड के साथ कर्वी स्टॉक ब्रोकिंग धारित सभी डिमैट खातों के अधिग्रहण की आधिकारिक बोली जीत ली है।
यह भी पढ़ें – प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 8490 नये मामले, कुल 2,04,878 सैम्पल की हुई जांच
उसने बताया कि 11 लाख कर्वी डिमैट खातों के एस्सेट अंडर मैनेजमेंट 3 लाख करोड़ रुपए हैं। फरवरी की शुरुआत में प्रारंभ हुई इस बिडिंग प्रक्रिया से 11 लाख निवेशकों की पीड़ाओं का अंत हो गया, जिनके खाते एक साल से ज्यादा समय से फ्रीज़ पड़े हुए थे। इन खातों का एक्टिवेशन हालाँकि अब शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- हर माह की नौ तारीख को मनाया जायेगा अंतरा दिवस