published by Neha bajpai
पीलीभीत। पीलीभीत के गजरौला इलाके में नाबालिग के रिश्तेदार ने गन्ने के खेत में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि नाबालिग के माता- पिता बरेली में रहकर मजदूरी करते हैं। नाबालिग अपने भाई और दादा के साथ रहती है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 दिसंबर दोपहर बाद 3 बजे उनकी बेटी पड़ोस में बकरी चरा रही थी। तभी गांव का सूरजपाल जबरन उसे गन्ने के खेत में उठा ले गया और रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया । घर आकर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
पीड़िता के पिता के अनुसार जब उन्होंने आरोपी के घर जाकर मामले की शिकायत की, तो परिजन गाली-गलौज करने लगे।