लखनऊ, (आर.टी. न्यूज़ )। मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में शहर की रोड़ कटिंग व सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी टी.जी. विश्व भूषण मिश्रा, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार समेत सभी म्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(#TW: but, so and because, and)
बैठक के दौरान 74 कि0मी0 में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे सीवर लाइन व आलमबाग में 155 कि0मी0 में सीवर लाइन के किये जा रहे कार्य की समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस सड़क पर सीवर लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है उन सड़कों को सम्बन्धित विभाग द्वारा एक माह में पूर्ण करा दिया जायें। उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा समय से कार्य पूर्ण नही किया कराया जाता है तो सम्बंधित विभाग द्वारा कार्यदायी पे पेनाल्टी लगाएं।
(#TW: but, so and because, and)
इसे भी देंखें – Lucknow, घण्टो झुलसा पड़ा रहा विद्युत संविदा कर्मी, पुरसाहाल लेने नहीं पहुंचे जिम्मेदार
रंजन कुमार ने निर्देश दिया कि, सभी सम्बन्धित विभाग व कार्यदायी संस्था मैन पॉवर व मशीनरी की संख्या बढ़ाकर मिशन मोड़ में कार्य कराकर उन्हे शीघ्र पूरा कराये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग व नगर निगम द्वारा यदि उनकी किसी सड़क पे कार्य किया जाना है तो उसकी अनुमति 2 दिन में प्रदान करें।
(#TW: but, so and because, and)
फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes
फॉलो ऑन फेसबुक – https://www.facebook.com/ratnashikha.times.5
(#TW: but, so and because, and)