लखनऊ। उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने दिवंगत युवा पत्रकार हिमांशु सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकारो को एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार एकजुट होकर सरकार से भी जब अपना पक्ष रखेंगे तभी कोई रास्ता निकलेगा।
watch this video –
सिद्दीकी यूपी प्रेस क्लब में युवा पत्रकार स्व. हिमांशु सिंह चौहान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के हितों के लिए लड़ने वाले पत्रकारों को अपने हितों के लिए भी लड़ना होगा।
यह भी पढें–सुमाया उद्योग ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी और चित्रकूट में खोले नौ सुविधाम स्टोर
सरल एवं उदार व्यक्तिव के इंसान थे हिमांशु
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव एवं लखनऊ मंडल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि हिमांशु लंबे समय से उनसे जुडे रहे। हिमांशु ने पत्रकार साथियों को जोड़ने का काम किया है। सब के साथ उनका व्यवहार बहुत ही सरल और उदार रहा है।
यह भी पढें-केएफसी के बकेट कैनवस पर दर्शाईं भारतीय शहरों की विशिष्टताएं
watch this video –
उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों का गुलाला घाट में एकजुट होना हिमांशु की लोकप्रियता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हिमांशु अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी एवं पिता को छोड़ गए हैं। उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार से अनुरोध किया जाएगा और साथ ही साथ सभी पत्रकार साथी स्वर्गीय हिमांशु के परिवार को आर्थिक मदद के लिए जो भी संभव होगा, करेंगे।
यह भी पढें-आग की चपेट में आकर गेहूं की 16 बीघा फसल जलकर राख
watch this video –
अंतिम संस्कार में गुलाला घाट में बड़ी संख्या में पहुंचने पत्रकार
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के महामंत्री प्रेम कांत तिवारी ने कहा कि 36 वर्ष के युवा पत्रकार हिमांशु का इस तरह चले जाना स्तब्ध कर देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि हिमांशु का व्यवहार सब के प्रति एक जैसा था। सबसे मुस्कुरा के मिलना खुद को कितनी भी परेशानी क्यों ना रही हो हिमांशु ने अपने चेहरे पर परेशानियों को हावी नहीं होने दिया। तिवारी ने कहा कि हिमांशु का यह स्वभाव ही उसकी पूंजी थी और अंतिम संस्कार में गुलाला घाट में बड़ी संख्या में पत्रकारों के वहां पहुंचने का यह प्रमाण है कि हिमांशु के प्रति सबके मन में अच्छे भाव थे।
यह भी पढें-कर्बला अब्बासबाग का मौलाना कल्बे जव्वाद ने किया निरीक्षण
watch this video –
हिमांशु के असामयिक निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति :विश्वदेव राव
लखनऊ मंडल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के महामंत्री के विश्वदेव राव ने कहा कि हिमांशु के मिलनसार व्यवहार ने पत्रकारों के बीच उसकी एक छाप छोड़ी है। उसका यह असामयिक निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। प्रेस क्लब के कार्यों में स्वर्गीय हिमांशु सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर और खुद पत्रकार साथियों के बीच से जो भी सहयोग बन पड़ेगा, स्वर्गीय हिमांशु के परिजनों के लिए किया जाएगा।
watch this video –
इन्होंने दी श्रद्धांजलि –
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला, अखंड शाही, पवन सिंह सेंगर, श्रीधर अग्निहोत्री, आशीष कुमार सिंह, अविनाश शुक्ला, अजीत प्रताप सिंह, विनीता रानी विन्नी, देवराज सिंह, अमिताभ नीलम, मुकुल मिश्रा, इफ्तिदा भट्टी, नितिन श्रीवास्तव, योगेश नारायण श्रीवास्तव,परवेज अहमद, अमरेन्द्र सिंह, महिमा तिवारी, सत्यजीत सिंह, गौरव चौहान समेत कई अन्य वक्ताओं ने भी हिमांशु चौहान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढें-“बृज के गोपाल” में दिखेगी पारस अरोड़ा और मनुल चूडास्मा की जोड़ी
सभी ने इस बात को रेखांकित किया कि युवा पत्रकार साथी हिमांशु का अचानक इस तरह चले जाना बहुत ही पीड़ादायक घटना है और उनकी पत्नी और बच्चों के लिए पत्रकारों के सहयोग से जो भी संभव होगा वह सब मदद की जायेगी, इसमें किसी भी तरह पीछे नहीं रहेंगे।
♠ फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes