लखनऊ। महिलाओं के लिए कार्य कर रही वूमेन वर्ल्ड फाउंडेशन (Women’s World Foundation) द्वारा संस्था के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को सुनीता बाजपेई के प्रबंधन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ उन्होंने अपनी बेटी पुर्वा बाजपेई को संस्था की नयी अध्यक्षा के रूप में कार्यभार सौंपा।
see this –
पुर्वा बाजपेई को संस्था का कार्यभार एक अध्यक्ष के रूप में इस उद्देश्य से समर्पित किया गया ताकि वह जीवन के मर्म और समाजसेवा का अभिप्राय समझ सकें, और इस सन्देश के साथ कि वह नयी पीढ़ी, नए परिवेश में पुराने दरख़्तों से दूर न हों। दूसरों की कथा व्यथा को स्वयं की पीड़ा समझकर विपरीत परिस्थिति में भी आत्मनियंत्रण एवं विध्वंस में भी सृजन की क्षमता बनाए रखें।
See this video :
आपको बता दें कि वूमेन वर्ल्ड फाउंडेशन (Women’s World Foundation) एक स्वपोषित संस्था है जिसका सृजन सुनीता बाजपाई ने 2015 में किया था। उन्होंने इस संस्था को अपनी सासू माँ स्वर्गीय कुमकुम बाजपई की स्मृति में गठित किया था। इस संस्था का उद्देश्य हर उस महिला अथवा जरूरतमंद की मदद करना है जो जीवन की किसी भी स्थिति व् परिस्थिति में संघर्ष कर रहा है या कर रही है। इस संस्था का परिक्षेत्र लीगल एडवाइजरी, लिंकेज फसिलिटेटिंग, मेडिकल काउन्सलिंग, योग एंड नेचुरोपैथी, गाइडेंस फॉर वूमेन एम्पॉवरमेंट आदि हैं।
यह भी पढें- लता मंगेशकर की मौत से जुड़ा एक राज जिसे जानकर आप रह जायेंगे हैरान !
कार्यक्रम में शहर की गणमान्य महिलाओं में कांति मिश्रा (प्रदेश सचिव, भारतीय महिला फेडरेशन, यूपी), अंजना गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष, सवर्ण महासंघ फॉउण्डेशन, महिला ), अनुपमा मिश्रा (योग प्रशिक्षक प्रभारी पश्चिम), रीता सिंह, रंजीत सिंह (एडवोकेट) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजनी श्रीवास्तव (विधायक पद प्रत्याशी पश्चिम BJP ), संतोष राय (पार्षद -वार्ड हैदरगंज) उपस्थित रहे।
वहीँ क्षेत्र की मेधावी बेटी सनाविया फरीद एवं नंदिनी शुक्ला भी शामिल हुई जो भावी भविष्य की गरिमा हैं।
इसे भी देखें-
ध्यान दें ⇒ अपने व्यापार, संस्थान, संगठन और ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए रत्नशिखा टाइम्स का प्लेट फार्म इस्तेमाल करें। अभी मेल करें : https://ratnashikhatimes.com/