लखनऊ, (रीता तिवारी)। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद पसिर में सोमवार को विभाग की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सावन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. नीलम बाला की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन डॉ.वीनू पाण्डेय ने किया।
निश्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को जिंदा रखने में सहयोग करें। अपने उत्पाद की ब्राण्डिंग के लिए संपर्क करें – ratnashikhatimes@gmail.com
इस कार्यक्रम में तकरीबन 52 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान शिव स्तुति, शिव चर्चा के साथ-साथ सावन संगीत और नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देखें यह वीडियो-
हरे परिधानों में नजर आये प्रतिभागी
सावन संगीत कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी हरे परिधानों में नजर आये। उन्होने हरी साड़ी, हरे सूट और हाथों में हरी चूड़ियां पहन रखी थी। इसके अलावा सभी की कलाईयों में एक जुटता का पैगाम देने वाले पीले फूलों का गजरा भी बांधा गया।
इसे भी पढे़ं – बीमार पशुओं को तत्काल इलाज दिलाना पहली प्राथमिकता: डॉ. प्रमोद कुमार सिंह
सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
इस दौरान कैट वाक का आयोजन किया गया। अच्छा परफार्म करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अध्यक्षा द्वारा पुरस्कृत किया गया। समाज में महिलाओं का योगदान एवं एक सफल व सुसंस्कृत समाज की परिकल्पना की स्थापना हेतु महादेव तथा माता पार्वती से याचना की गयी।
Watch this video :
कामगारों व गरीब मजदूरों के बच्चों को चिन्हित कर स्कूल भेजने की योजना
कार्यक्रम के दौरान अन्य एक्टिीविटी के रूप में पशुपालन विभाग एवं उ.प्र. पशुधन विकास परिषद की महिला अधिकारियों द्वारा गरीब परिवारों, कामगारों और मजदूरों के बच्चों को चिन्हित कर उन्हे स्कूल भेजने में मदद करने की योजना पर चर्चा की गयी। इसके अलावा लखनऊ तथा समीपवर्ती जनपद बाराबंकी में पशुधन अधिक्य एक ग्राम को गोद लेकर पशुधन के आयामों से सर्वांगीण विकास हेतु संकल्प, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को साकार करने हेतु संकल्प दोहराया गया।
Must see This :
सांस्कृतिक एक्टिीविटी से स्ट्रेच दूर करने में मिलती है मदद-डॉ.नीलम बाला
कार्यक्रम की अध्यक्षा और पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डॉ. नीलम बाला ने बताया कि सोमवार को पशुपालन विभाग और पशुधन विकास परिषद की महिला अधिकारियों और कर्मियों द्वारा भारतीय परंपरा से जुड़ा सावन संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से दिमाग का तनाव तो दूर होता ही है साथ में एकजुटता की भावना से कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। इससे इंसान के अंदर उत्साह बना रहता है।
महिलाओं में दिखा जोश मेहमानों ने लिया सावन झूले का लुत्फ
कार्यक्रम को लेकर विभाग की महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। ऑफिस के जरूरी कार्यों से निवृत होने के बाद पशुधन विकास परिषद के पसिर में सायंकाल के समय इस कार्यक्रम को रखा गया था। जिसमें विशेष अमंत्रि सदस्य के रूप में डॉ. सरस्वती शुक्ला, डॉ. बंदना राय, विशिष्ठ आमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सीईओ डॉ. अरविन्द्र कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती आशा सिंह, सूचना अधिकारी श्रीमती निधि वर्मा व सरिता वर्मा के अलावा विभाग की अनेक महिला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहीं।
नोट : दोस्तो हमारा चैनल कृषि और किसानों से संबन्धित मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहता है। यदि आपके क्षेत्र में कोई समस्या है और उसकी सुनवाई नही हो रही है तो उसकी सूचना या वीडियो हमारे चैनल को प्रेषित करें हम आपकी बात को आगे पहुंचाने में हर संभव मदद करेंगे।