published by neha bajpai
यह भी पढ़ें – https://ratnashikhatimes.com/jhansi-police-arrested-three-inter-state-vicious-vehicle-thieves/
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार को 37 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 1639 तक पहुंच गई है ।
डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज सर्वाधिक पॉजिटिव लोगों की संख्या बुलंदशहर सदर व खुर्जा में पाई गई जिसके तहत बुलंदशहर के मोहल्ला नजीमपुरा और पुलिस लाइन में दो दो यमुनापरम में तीन आवास विकास में दो लोग संक्रमण से प्रभावित मिले हैं।
इसी प्रकार कस्बा खुर्जा में भी नौ लोग चिन्हित किए गए। जिला प्रशासन ने सभी संक्रमित व्यक्तियों कोरनटाइन सेंटर जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया है।
उन्होने बताया कि अब तक 1316 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घरों को जा चुके हैं। इस समय एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 285 है तथा 38 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।