लखनऊ, (आरटी न्यूज़)। रोज सुबह एक गांव में दौरा करके ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने की मुहिम में युवा नेता अमान हसन आज मलिहाबाद क्षेत्र के नबीपना में जनसंपर्क अभियान चलाया।
अमान हसन खान द्वारा चलाए जा रहे विधानसभा मलिहाबाद में लगातार जनता के बीच में जाकर समाजवादी पार्टी के कामों और बीजेपी के झूट को उजागर करने के लिए रोज सुबह एक गाओ में जाकर गाओ वालो को समझा कर समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम किया। गांव वालों को जोड़ने और वार्ता के क्रम शुक्रवार को 50 दिन पूर्ण हुए।
♣ यह भी पढ़ें→इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होगी देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन लॉजिस्टिक्स की स्थापना
इस उपलक्ष में नबिपनाह , सैफलपुर,पीर बाबा की मजार जमुलिया ,इब्राहिमपुर ,सलामत खेड़ा पर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत , प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव, नागेन्द्र यादव , मसूद हसन खां, वीरेन्द्र प्रताप यादव, विधान सभा अध्यक्ष मोइन खान, विधान सभा महासचिव, संदीप यादव, सौनिश मोर्या, आशीष यादव , राजीव रत्न गुप्ता , शारीक खान( आशु खान), पुन्नू यादव , कालिका समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
सभी कफ़ीकर्ताओं ने 2022 में अखिलेश यादव को दुबारा मुख्यमंत्री बनने का निर्णय लिया।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/