आर टी संवाददाता
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के भिलोरा गांव में मंगलवार को तेंदुआ पहुंचने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
वनविभाग के सूत्रों के अनुसार मोतीपुर रेंज के भिनगापुरवा में तीन दिन पूर्व पांच वर्षीय मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। वहीं मंगलवार सुबह पड़ोस के पकड़िया दीवान ग्राम पंचायत के भिलोरा गांव में तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ ने गांव निवासी सर्वेश यादव के कुत्ते को निवाला बना लिया। लगातार गांव में निकल रहे तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत है और ग्रामीण घर से नहीं निकल रहे हैं।
यह भी पढ़ें – सपा शासनकाल में चाचा-भतीजा के बीच बंटती थी नौकरियां: योगी
ग्रामीणों ने वन विभाग पर बचाव के कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने का आरोप लगाते हुए नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को अनिल कुमार की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़े की मांग की।
इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या ने बताया कि गांव में तेंदुआ के पहुंचने की सूचना मिली है। मौके पर जाकर मुआयना के बाद पिंजड़ा लगवाया जाएगा। जिससे तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।