published by Neha Bajpai
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों की बैठक हुयी।
बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष एवं प्रदेश में प्रभारी राधामोहन सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डा दिनेश शर्मा के अलावा संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे।
राज्य सरकार के एक मंत्री मोती सिंह ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि ये परिचय बैठक थी। तीन सह प्रभारियों के साथ परिचय बैठक थी। सभी मंत्री लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी पंचायत चुनावों में भी काम करेंगे।
वही दूसरी तरफ राज्य मंत्री बलदेव औलख ने कहा कि बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों का निर्देश दिया गया। भाजपा पंचायत चुनाव लड़ेगी और हमें निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ना है। हालांकि बैठक के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।