Published by RT News
बरेली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रैली जिला जेल में बंद 38 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया ।हाई पावर कमेटी की बैठक में जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में जिला न्यायाधीश श्रीमती रेणु अग्रवाल के आदेश पर इन कैदियों को रिहा किया गया।
यह भी पढ़ें – सपा के कद्दावर नेता पंडित सिंह का निधन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश तथा हाई पावर कमेटी की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला जेल से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सात वर्ष तक की सजा के विचाराधीन 03 बंदियों को अपर जिला जज/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अनिल कुमार सेठ तथा 35 विचाराधीन बंदियों को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय संख्या पांच देवेन्द्र कुमार द्वारा अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है।
यह भी पढ़ें – कोरोना इशू : सोनिया ने दिया सर्वदलीय बैठक बुलाने का सुझाव