published by Neha Bajpai
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष हॉलीवुड फिल्मों में काम करते नजर आ सकते हैं।
धनुष ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी अपनी पहचान बना ली है। धनुष को अब रूसो ब्रदर्स निर्देशित एक हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में कास्ट किया गया है। इस फिल्म में क्रिस इवांस, रायन गॉसलिंग और अना दे अर्मस जैसे बड़े सितारे भी काम कर रहे हैं।
‘द ग्रे मैन’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है और यह 20 करोड़ डॉलर के बजट से बनेगी। यह फिल्म मार्क ग्रीनी के इसी नाम से साल 2009 में आए उपन्यास पर आधारित होगी। फिल्म की कहानी एक पेशेवर हत्यारे की है, जो कभी अमेरिका की खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के लिए काम करता था। इस हत्यारे की भूमिका रायन गॉसलिंग निभाएंगे। क्रिस इवांस फिल्म में गॉसलिंग की सीआईए टीम के साथी की भूमिका में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 से लॉस ऐंजिलिस में शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी तक धनुष और अना के किरदारों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है।