published by neha bajpai
” स्मारिका विमोचन बना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “
लखनऊ । लखनऊ प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को द्वितीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। लखनऊ के रेनेसां होटल में आयोजित यह कार्यक्रम संगठन के वर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संस्था की स्मारिका 2020-21 का विमोचन किया गया। इस आयोजन का संचालन सुश्री सनाविया फरीद द्वारा कार्यान्वित हुआ ।
कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए | जिसमें लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल जी, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सतीश कुमार अग्रवाल जी एवं वरिष्ठ महामंत्री श्री अमरनाथ मिश्रा जी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/international-hindi-poetry-festival-of-ella-foundation-named-after-fiji-new-zealand-and-indian-hindi-poets-hindi-world-table/
स्मारिका विमोचन संध्या का प्रारंभ ईश वंदना तथा एसोसिएशन की कार्यकारिणी व अतिथियों के स्वागत से हुआ | इसके उपरांत एसोसिएशन के महामंत्री श्री मनीष अग्रवाल के द्वारा गत कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का अभिवादन किया | उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए आर्थिक चुनौतियों के इस दौर में व्यापारियों की एकजुटता के महत्व को इंगित किया। इसके उपरांत स्मारिका के संयोजक श्री अशोक कुमार केसरवानी एवं श्री रवि अग्रवाल ने व्यापारिक हितों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया |
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/central-government-orders-immediate-withdrawal-of-10000-soldiers-of-paramilitary-forces-from-jammu-and-kashmir/
इसके अतिरिक्त आए हुए विशिष्ट अतिथियों ने संगठन के अध्यक्ष समेत सभी जनों का आभार व्यक्त करते हुए व्यापारिक हितों पर अपने विचार प्रेषित किए। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा लखनऊ प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सतीश कुमार अग्रवाल जी ने स्मारिका विमोचन की बधाई दी तथा सभी सदस्यों के अद्वितीय सहयोग को सराहते हुए अग्रसर उन्नति की कामना की। इसी श्रंखला में लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री श्री अमरनाथ मिश्रा जी ने संगठन के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए जीएसटी के ऊपर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसी भी प्रकार की कोई भी आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ व्यापार मंडल आपके संगठन के साथ है यह आश्वासन दिया।
संगठन की उक्त बैठक में संरक्षक के रूप में संस्थापक अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश गर्ग जी, सलाहकार श्री निर्मल कुमार जैन जी एवं भूतपूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जी, हरिराम जी, रमाशंकर वर्मा जी, कपिल कुमार सिंघल जी एवं अरुण कुमार जी उपस्थित थे।
एसोसिएशन के महामंत्री श्री मनीष अग्रवाल ने संस्था के अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की संचालक एवं सभी आये हुए अतिथियों को संस्था की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।