सागर, (संवददाता)। मध्यप्रदेश के सागर ( Sagar ) जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र से एक दुखःद समाचार प्रकाश में आया है। यहां के ग्राम निवारी में उत्तर प्रदेश के ललितपुर से खेतों में काम करने आए मजदूरों की दो मासूम बच्चियां गांव के बाहर स्थित कुएं में गिर गयीं जिनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ग्राम निवारी में उत्तर प्रदेश, ललितपुर जिले के नारहट थाना अंतर्गत ग्राम दौलतपुर निवासी मजदूर क्षेत्र में फसल कटाई के लिए यहां आए हुए थे। बच्चियां कुएं में कैसे गिरीं इस बात की पड़ताल की जा रही है।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभाग: ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ जमकर खेला !
Sagar संवाददाता के अनुसार इनमें से मजदूर मोहन सहरिया की पुत्री पूजा ;08, एवं उसकी चचेरी बहन पार्वती 10, कल शाम गांव के बाहर स्थित कुएं पर नहाने गई थी। इस दौरान वह कुएं के गहरे पानी में डूब गयी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है।
♣ यह भी पढ़ें→ मुख्यमंत्री जी जांच करा लीजिए, पशुपालन विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ है खेल !
पुलिस के अनुसार दूसरी बच्ची की तलाश जारी है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया गया है।