दिबियापुर/औरैया, (विकास अवस्थी)। त्योहारों के अवसर पर व्यापारियों में सुरक्षा और शांति का विश्वास बनाने तथा अपराधियों के दिमाग में कानून को लेकर खौफ पैदा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी समेत दिबियापुर थाने की पुलिस ने पैदल गश्त किया।
बाजारों में आये दिन होने वाली अराजकता को रोकने के लिए औरैया पुलिस ने इस बार पूरी तरह से कमर कस रखी है। यहां के थानों की पुलिस रोजाना रात को पैदल गश्त पर निकल रही है, जिससे व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास पैदा हो रहा है वहीं अपराधियों के दिलोदिमाग में पुलिस को लेकर दहशत पनप रही है।
♣ देखें वीडियो-
सोमवार को पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा आगामी थाना दिबियापुर में भीड़ भाड़ क्षेत्र में भारी पुलिसबल के साथ फफूंद चौराहा, स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, भगवती गंज स्टेशन रोड, नहर बाजार, सहायल रोड के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।
♣ यह भी पढ़ें→ यूपी को मिली 9 नये मेडिकल कॉलेजों की सौगात, PM ने किया लोकार्पण
उन्होने लोगों से संवाद कायम कर आम जनमानस को सुरक्षा का विश्वास दिलाया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ, थाना प्रभारी दिबियापुर समेत बड़ी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/