खनऊ, (ब्यूरो)। लविद्युत निविदा एवं संविदा कर्मियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) के आवास पर धरना देने का ऐलान किया है। इस संबन्ध में स्थानीय ईको गार्डन में प्रदेश के निविदा एवं संविदा कर्मियों की बैठक आहूत हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताविक मंगलवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ की बैठक इको गार्डन आलमबाग में आहूत की गई जिसमें प्रदेश संविदा कर्मचारियों (contract workers) ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने कहा कि संगठन द्वारा गांधीवादी तरीके से 36 दिनों से आन्दोलन किया जा रहा है मगर पावर कार्पाेरेशन प्रबंधन व उत्तर प्रदेश सरकार इन कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। अगली कड़ी में संगठन 20 को ऊर्जा मंत्री (Energy Minister) के आवास पर धरना धरना प्रदर्शन करेगा।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभाग: ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ जमकर खेला !
धरने का संचालन कर रहे हैं प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा की पावर कारपोरेशन द्वारा गलत अनुबंध कर कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की पावर कार्पाेरेशन प्रबंधन द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों (contract workers) के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की पावर कार्पाेरेशन प्रबंधन व संविदाकार कंपनियों की मिलीभगत चल रही है। बैठक में के डी मिश्र, सुरेंद्र पाण्डेय, सियाराम, रंजीत कनौजिया, डी पी यादव, सुशील कश्यप, प्रेम यादव, सुरेंद्र बाजपेई, रंजीत यादव, अनिल कश्यप, अनिल त्रिवेदी, राकेश पाठक, शुभम वर्मा, गोपाल मिश्र, मोहन यादव, प्रदीप कुमार समेत अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।
♣ यह भी पढ़ें→ https://twitter.com/RatnaTimes/status/1447835262319403012?s=20