Published by Neha Bajpai
बहराइच, विशेष संवादाता। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट रेंज की सीमा पर शुक्रवार को एक बाघ ने खेत में काम कर रहे किसान को अपना निवाला बना लिया।
सूचना पाकर कतर्नियाघाट और लखीमपुर के तिकुनिया के वनकर्मी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीमा विवाद सुलझाने के बाद तिकुनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हमले से क्षेत्र के लोगों में दहशत है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोतवाली तिकुनिया के ग्राम डुमेडा निवासी ओमप्रकाश (45) खेत में गेहूं काट रहा था। उसी दौरान जंगल से बाघ निकल आया। बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। बाघ ने किसान को कुछ देर तक घसीटा। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ किसान को तेलागौढ़ी जंगल के निकट छोड़कर जंगल की ओर चला गया। साथी किसान को लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर कतर्नियाघाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, कौशल किशोर सिंह, अब्दुल सलाम, हीरालाल और तिकुनिया के उप निरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी, वन दरोगा एचएल भारती, जितेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। दोनों रेंज के वनकर्मियों के बीच सीमा विवाद हुआ। इसके बाद तिकुनिया पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत से ग्रामीणों में दहशत है।
यह भी देखें-जिला पंचायत प्रत्याशी को चलने के लिए वाहन की अनुमति मिलेगी