Published by Neha Bajpai
डुनेडिन, एजेंसी। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। टेलर की जगह ऑलराउंडर मार्क चापमैन को टीम में शामिल किया गया है। टेलर को प्लंकेट शील्ड में सेंट्रल स्टेग और वेलिंगटन फायरबर्डस के बीच रविवार को हुए मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी।
यह भी पढ़ें- मेंस टी-20 में फिर से शीर्ष पांच पर लौटे विराट कोहली
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि टेलर चोट से जल्द उबर जाएंगे और सीरीज के बाकी दो मुकाबलों में खेलने के लिए फिट होंगे। स्टेड ने कहा, टेलर के लिए दुख की बात होगी कि सीरीज से ठीक पहले वह चोटिल हो गए। यह मामूली चोट है और हमें उम्मीद है कि कुछ दिन आराम और रिहेबिलिटेशन के बाद वह क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे मैच से पहले फिट हो जाएंगे।
न्यूजीलैंड और बंगलादेश के बीच डुनेडिन के यूनीवर्सिटी ओवल में 20 मार्च को पहला वनडे खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में 23 मार्च और तीसरा तथा अंतिम वनडे 26 मार्च को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में होगा। विश्व कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड की यह पहली सीरीज है।
यह भी पढ़ें- राजकोट करेगा बीसीसीआई के महिला नॉकआउट मैचों की मेजबानी