लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ इंजीनियर एस.के. पाण्डेय के राजधानी स्थित डीआरएम कार्यालय पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
प्राप्त जानकारी के मुताविक रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.पाण्डेय ने लखनऊ डीआरएम कार्यालय का दौरा किया जहां पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने चीफ इंजीनियर श्री पाण्डेय को पुष्प् गुच्छ व साल भेंट कर अपनी समस्याओं का मांग पत्र सौंपा।
यूनियन के पदाधिकारियों व ट्रैक मेन्टीनेंस से संबन्धित कर्चचारियों ने चीफ इंजीनियर श्री पाण्डेय का समस्याएं सुनने और उनके निराकरण का अश्वासन देने पर आभार जताया। यूनियन पदाधिकारियों ने श्री पाण्डेय को अपनी मांगों से संबन्धित ज्ञापन भी सौंपा।
♣ यह भी पढ़ें→ मुख्यमंत्री जी जांच करा लीजिए, पशुपालन विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ है खेल !
एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने रखी ये मांगें
- – 20 प्रतिशत जेई पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र की जाय।
- – ट्रैक पर जानवरों के मर जाने पर सीआरओ/एमआरओ में सफाई एवं ट्रैक उपयोग के लायक बनाने का काम ट्रैक मेंन्टेनरों से कराया जाय।
- – टीबीओ गेटों पर दो रेस्टों का प्रावधान है, मण्डल के समस्त गेंटों की जांच की जाय ताकि टीबीओ गेटों की गणना हो सके।
- – रात में तीन बजे से पोट्रोलिंग के कार्य पर रोक लगाई जाये। पूर्व की भांति पेट्रोलिंग का कार्य लिया जाय।
- – लाइन साडड के ब्लाक हटों एवं रेल आवासों में विद्युत का प्रावधान किया जाय।
- – मुर्तिहा ब्लाक हट पर भूलभूत सुविधा की व्यवस्था अविभलम्ब की जाय।
- – आरई निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त हटों एवं आवासों को ठीक किया जाय।