औरैया, (विकास अवस्थी)। दिबियापुर के सरस्वती विद्यामंदिर में ‘नमो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ (namo quiz contest) का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद की भाजपा युवा मोर्चा कमेटी द्वारा किया गया था।
शनिवार को आयोजित ‘नमों प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ (namo quiz contest) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi ) व केन्द्र सरकार की योजनाओं से जुड़े 71 सवाल पूछे गए। प्रतियोगिता में 163 छात्रों ने प्रतिभाग किया। सफल हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।
♣ यह भी पढ़ें→ औरैया एनटीपीसीः 21 वर्षों से दुर्घटना मुक्त परियोजना, जीत चुकी है लोक प्रबंधन का सर्वाेच्च पुरस्कार
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJPUM) प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर औरैया भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर के नेतृत्व में ‘सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत ‘नमो क्विज’ (namo quiz contest) का आयोजन किया गया जिसमें दीपांशु दीक्षित को पहला, हर्षित राज को दूसरा व अपूर्वा मिश्रा को तीसरा स्थान मिला। तीनों प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभाग: ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ जमकर खेला !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजयुमो उत्तर प्रदेश सौरभ भूषण शर्मा, विशिष्ट अतिथि राघव मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी, उपाध्यक्ष भाजयुमो पियूष चतुर्वेदी, जिला मंत्री भाजयुमो शैलेंद्र राजपूत, जिला कार्यकारिणी सदस्य रीतेश शुक्ला, शिवम राजपूत, मंडल अध्यक्ष सहायल लकी पाल, टीटू यादव, रोहित पांडेय, आदित्य गौतम, शिवमोहन सविता, मो० शहवाज, गौरव समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
♣ यह भी पढ़ें→ https://twitter.com/RatnaTimes/status/1447084510617604102?s=20