औरैया, (विकास अवस्थी)। शिक्षक नेता ओमजी पोरवाल, नीरज राजपूत व आलोक बाबू गुप्ता सहित आठ शिक्षको पर लिखे फर्जी लूट के मामले में जिले के शिक्षक आक्रोशित और लामबंद हैं। शिक्षक नेताओं के समर्थन में शिक्षाधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर तमाम शिक्षकों ने शुक्रवार शाम को मशाल जलूस निकाला।
शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में व्यापत र्भ्ष्टाचार व बीईओ बिधूना के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कार्यवाही की माँग की। जलूस में माध्यमिक शिक्षक भी शामिल हुए।
दिबियापुर में यूटा के जिला संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र अम्बेडकर, जिला कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल व ब्लाक अध्यक्ष विनय वर्मा, मनोज राठौर, व ब्लाक महामंत्री मुर्शिद सिद्दीकी के नेतृत्व में सैंकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नगर पंचायत कार्यालय दिबियापुर में एकत्र होकर बैठक की।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ औरैयाः बिजली विभाग की घोर लापरवाही, 2 दिन में ही ककोर एक्सचेंज का फुंका ट्रांसफार्मर
बीईओ बिधूना के खिलाफ किया प्रदर्शन
इसके बाद शिक्षकों ने विशाल मशाल जुलूस निकालकर बीएसए औरैया और बीईओ बिधूना के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने नगर पंचायत कार्यालय दिबियापुर से सहायल मोड़ चौराहे तक मशाल जलूस निकाला।
यूटा के जिला संगठन मंत्री शशिकांत गौतम व ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल राहुल यादव ने कहा कि हमारे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाई जा रही थी, जिसमें पूर्व में एक जिला समन्वयक के भ्रस्टाचार को भी उजागर किया था।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ यूपी सरकार को सुप्रीम फटकार…., जाइए और आरोपी को गिरफ्तार कीजिए
अभी हाल में मृतक शिक्षिका की आश्रित एक महिला से बीएसए के भ्रष्ट बाबू अनिल पाल द्वारा रिश्वत मांगने का मामला संगठन द्वारा उजागर किया गया था। इससे नाराज होकर बीएसए का संरक्षण पाकर बीईओ बिधूना ने षड्यंत्र के तहत यूटा के शिक्षको पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होने कहा, जब तक हमारे साथियों को न्याय नहीं मिलता और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती ये आंदोलन चलता रहेगा।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ कैंडल मार्च निकाल कर विद्युत संविदा कर्मियों ने जताया आक्रोश
मशाल जुलूस में यूटा जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बाथम, रोहित उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, राशिद सिद्दीकी, अमित बिसारिया, प्रवक्ता दीप नारायण, प्रवक्ता देवनारायण अनुराग यादव, शशांक सैनी, दीपक गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, प्रिंस पोरवाल, मनोज राठौर, विपुल चौहान, आदित्य गुप्ता, विजय वर्मा, नेत्रपाल सेंगर, संगीता पोरवाल, सुविधा राजपूत, कल्पना पोरवाल, मोनिका गुप्ता, निशा, रविकान्त, दीपक कुमार, हिमांशु गौतम, प्रशांत, शिवम, प्रवीण त्रिपाठी, भूपेंद्र यादव, लोकेंद्र गुर्जर, सुषमा पोरवाल, रश्मि, ऋषभ त्रिवेदी, वरुण कुमार, रामानंद गौतम, भानुप्रकाश, कुलदीप पोरवाल, डॉ ओमकान्त राजपूत, प्रतिभान सेंगर, आशीष गुप्ता, शलभ अग्रवाल, पीयूष पोरवाल, दुर्गेश कुशवाहा, राजकुमार, सूरज वर्मा, लक्ष्मीकांत राजपूत, हेमंत प्रजापति सहित सैकङो लोग शामिल रहे।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ पशुचिकित्सकों का डिजिटल बायकाट शुरू, आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी
फर्जी मुकदमें का व्यापारियों ने भी किया विरोध
शिक्षकों के खिलाफ दर्ज फर्जी लूट के मुकदमे को लेकर व्यापारियों में भी रोष है। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल जिला औरैया के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेन्द्र गुप्ता गुड्डू के नेतृत्व में व्यापारियों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय ककोर पहुँच कर ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने बताया कि बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से नाराज बीएसए की मिलीभगत से बीईओ बिधूना द्वारा फर्जी मुकदमा कायम कराया गया।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ औरैयाः सरकार के खिलाफ बिजली संविदा कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर भरी हुंकार
व्यापार मंडल ने माँग की है कि शिक्षकों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले बीईओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाए अन्यथा सभी व्यापारी आंदोलन के लिए विवश होंगे।इस मौके पर सोनू गुप्ता, अमित व लल्ली पोरवाल आदि मौजूद रहे।