लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई को उनकी चौथी पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ के लोगों ने उन्हें याद कर खिराज ए अकीदत पेश किया। इस मौके पर रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि बाजपेई जी मुल्क के एक अज़ीम लीडर थें और लखनऊ से उनका ख़ास लगाव था। वह हमेशा सबको साथ लेकर चलते थें। जिस वजह कर वह हर मजहबों मिल्लत में बेहद मकबूल थें।
यह भी पढ़ें- पशुपालन विभाग में निदेशक की कुर्सी कांटो भरा सफर
यह भी देखें-
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वह पहली बार 1996 में भारत के प्रधान मंत्री बनें। वह इस पद पर तीन बार बैठें। उन्होंने 16 अगस्त 2018 को इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पूरे मुल्क और ख़ास कर लखनऊ के लोगों ने उन्हें याद कर खिराज ए अकीदत पेश किया।
Also see this video :
दोस्तो हमारा चैनल कृषि और किसानों से संबन्धित मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहता है। यदि आपके क्षेत्र में कोई समस्या है और उसकी सुनवाई नही हो रही है तो उसकी सूचना या वीडियो हमारे चैनल को प्रेषित करें हम आपकी बात को आगे पहुंचाने में हर संभव मदद करेंगे।