Published By Neha Bajpai
मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी।जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को लेकर चर्चा में हैं। जॉन के साथ फिल्म में दिव्या खोसला कुमार की भी अहम भूमिका है।
जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का नया पोस्टर रिलीज किया है। जॉन अब्राहम ‘सत्यमवे जयते 2’ के नए पोस्टर में दो अलग-अलग अवतारों में दिख रहे हैं।एक में जॉन पुलिसवाले बने नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे में उन्होंने बनियान पहनी है और वह एक्शन मोड में हैं।
जॉन अब्राहम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस ईद सत्या वर्सेज जय, दोनों लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल! सत्यमेव जयते 2 इस ईद 13 मई 2021 को रिलीज होगी।”
यह भी पढ़ें- ओटीटी पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से डेब्यू करेगी आलिया भट्ट