श्रीनगर। कश्मीर (Kashmir) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। उसनेजम्मू और कश्मीर के विभिन्न स्थानों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (IS ) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए (NIA) के प्रवक्ता के अनुसार किवॉयस ऑफ हिंद मामले में श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली गई और इस दौरान तौहीद लतीफ उर्फ लिमोन (Tauheed Latif alias Limon), सुहैल अहमद (Suhail Ahmed) और अफशान परवेज (Afshan Parvez) को गिरफ्तार किया।
एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा- जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan) स्थित विदेशी आईएस (IS ) से संबद्ध है।
♣ यह भी पढ़ें→ मुख्यमंत्री जी जांच करा लीजिए, पशुपालन विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ है खेल !
प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर (Kashmir) से गिरफ्तार आरोपियों के कुछ अन्य सहयोगी आईएस (IS ) की भूमिगत और ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल हैं, जिसमें सामग्री निर्माण करना और भारत (INDIA ) केंद्रित आईएस प्रचार पत्रिका वॉयस ऑफ हिंद का अनुवाद शामिल है।
♣ यह भी पढ़ें→ यूरोप में गैस संकटः सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक का आया बड़ा बयान
भारत में जिहाद छेड़ने की कर रहे थे तैयारी
उन्होंने बताया कि एनआईए (ANIA ) को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएस (IS ) हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए भारत में प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की साजिश रची है और अपनी नापाक योजना को अंजाम देने के लिए साइबर अभियान शुरू किया गया है जो कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय मदद कर रहा है।
♣ यह भी पढ़ें→ यूरोप में गैस संकटः सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक का आया बड़ा बयान
कई अपत्ति जनक दस्तावेज बरामद
उन्होंने कहा कि आज तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप और हार्ड डिस्क जैसे डिजिटल उपकरण बरामद हुए। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। (एजेंसी)