RT News. छत्तीसगढ़ के रायपुर में देश भर से सड़क निर्माण के विभिन्न क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) परिषद की की 225वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुच रहीं हैं। शुक्रवार 7 जुलाई को यहां के होटल बेबीलॉन इन्टरनेशनल में समिटि का शुभारंभ हुआ।
इसे भी देखें-
IRC परिषद की बैठक में विभिन्न नीतियों, नई विशिष्टताओं, नवीनतम नवाचारों और तकनीकी कोड जारी करने पर चर्चा। मुख्य अभियंता और मुख्य अभियंता, वैज्ञानिक, प्रख्यात शोधकर्ता, आईआरसी के परिषद सदस्य और पूरे भारत से आमंत्रित लोग भाग ले रहे हैं
must watch this :
आईआरसी 225वीं मध्यावधि परिषद बैठक में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा आईआरसी के उपाध्यक्ष अरविंद जैन (एचओडी पीडब्ल्यूडी) और परिषद सदस्य व सीई पीडब्ल्यूडी परवेज अहमद खान ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें- 81 प्रतिशत तक डिस्काउंट, घर बैठे इस साइट पर करें खरीदारी
क्या करती है आईआरसी
बता दें कि भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) देश में राजमार्ग इंजीनियरों की सर्वाेच्च संस्था है। आईआरसी की स्थापना दिसंबरए 1934 में भारतीय सड़क विकास समिति की सिफारिशों पर की गई थीए जिसे सरकार द्वारा स्थापित जयकर समिति के नाम से जाना जाता है।
watch tish :
भारत ने घोषित किया सड़क नवाचार का दशक
भारत सरकार ने वर्तमान दशक को समावेशी विकास के लिए नवाचार का दशक घोषित किया है और संयुक्त राष्ट्र ने इस दशक को सड़क सुरक्षा के लिए कार्रवाई का दशक घोशित किया है। अब समावेशी विकास और सड़क सुरक्षा के लिए लोगों और सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। विश्व स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में प्रति वर्ष 1.3 मिलियन लोगों की मृत्यु होती है और अकेले भारत में वैश्विक सड़क दुर्घटनाओं का 11 प्रतिशत हिस्सा होता है।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/
Subscribe Our YouTybe Channel : https://www.youtube.com/@RatnashikhaTimes