Published by Neha Bajapai
तेहरान, (स्पूतनिक)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि समय आने पर नातान्ज परमाणु संयंत्र पर किए गए हमले के लिए वह इजरायल से बदला लेगा।
सोमवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादे ने कहा, ईरान सही समय आने पर हाल में किए गए साइबर हमले के लिए इजरायली से बदला लेगा।”
श्री खतीबजोद ने ईरान की धरती पर नातान्ज परमाणु इकाई में हुए ब्लैकआउट को परमाणु आतंकवाद की कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि उस इकाई को क्षति पहुंची जहां संवेदनशील सेंट्रीफ्यूज स्थित हैं।
यह भी पढ़ें –म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से 707 लोग मारे गए