Published by Neha Bajpai
नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 महीने में कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) 15 प्रतिशत अधिक 72.12 अरब डालर रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि सरकार देश में कारोबार के अनुकूल माहौल बनाने में जुटी है और निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें देने के साथ-साथ आर्थिक सुधारों पर जोर दे रही है। अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक अवधि में कुल एफडीआई 72.12 अरब डालर दर्ज किया गया है। इससे पिछले वित्त की इसी अवधि में यह 15 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2019-20 के पहले 10 महीनों में यह आंकड़ा 62.72 अरब डालर रहा था।
वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 10 महीनों में शेयर बाजारों में कुल एफडीआई 28 प्रतिशत बढ़कर 54.18 अरब डालर रहा है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कुल एफडीआई 42.34 अरब डालर था। आलोच्य अवधि में सिंगापुर 30.28 प्रतिशत के साथ सबसे बड़ा निवेशक रहा है। इसके बाद अमेरिका की हिस्सेदारी 24.28 प्रतिशत और संयुक्त अरब अमीरात की हिस्सेदारी 7.31 प्रतिशत रही है। जनवरी में हालाँकि जापान सबसे बड़ा निवेशक रहा है। इसके बाद सिंगापुर और अमेरिका का स्थान है।
उद्योग क्षेत्र के अनुुसार सबसे अधिक 45.81 प्रतिशत निवेश कम्प्यूटर साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर क्षेत्र में आया है। निर्माण क्षेत्र में 13.37 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 7.80 प्रतिशत निवेश आया है।
यह भी पढ़ें –ईपीएफओ के फैसले के विरोध में कल देशव्यापी प्रदर्शन