Published by Neha Bajpai
औरैया, संवादाता। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में महिलाओं के साथ फोन पर अश्लील बातें और हरकतें करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि प्रदेश में चलाए जा रहे महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत पीड़िताओं द्वारा वीमेन पावर लाइन 1090 पर शिकायत की गयी कि एक व्यक्ति उन्हें फोन कर अश्लील हरकतें करने के साथ धमकियां देता है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशन में हुयी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर पुलिस ने फोन नम्बरों के आधार पर उक्त आरोपी व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी जीवा सिरसानी के रूप में की। पुलिस ने वीमेन पावर लाइन लखनऊ के निरीक्षक अजय पाल की मदद से उक्त आरोपी राजेश कुमार को कल रात शिव मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से महिलाओं को फोन करने वाले नम्बरों के सिम कार्ड समेत मोबाइल भी बरामद कर लिये है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें–http://जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से कराया जाये: सौम्या