Published by Neha Bajpai
इंदौर, एजेंसी। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के एक दिन में 1,782 नए मामले सामने आने के साथ 6 संक्रमितों की मौत हो गई है।
आधिकारिक जानकारी अनुसार कल जांचे गए 10,429 सेंदेहियों के सेम्पल में 17 फीसदी की दर संक्रमित सामने आए है। उपचार के बाद 2,089 संक्रमितों को कल स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 12,425 है। जिले में अब तक कुल जांचे गए 10,93,772 कोरोना के सेम्पल में 98122 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जबकि 84,602 को स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में कोरोना से मृतकों की आधिकारिक संख्या 1,201 है।
इसके अलावा जिले के बड़े कोरोना केयर सेंटर अरविंदो, इंडेक्स, सुपर स्पेशलिटी, एमटीएच और एमएटीबी के बिस्तर कोरोना रोगियों से भरे पड़े हैं। जिले में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की भी मांग की तुलना में आपूर्ति प्रतिकूल रूप से प्रभावित हैं। जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। पिछले दो दिनों में कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 500 से ज्यादा नागरिकों को अस्थाई जेल भेजा गया है। पिछले 15 दिनों से यहां दो अस्थाई कोविड़ केयर सेंटर का स्थापना कार्य जारी है। इससे सामान्य श्रेणी के 600 से ज्यादा संक्रमितों को उपचार लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें –कोरोना के 3.32 लाख नये मामले , सक्रिय मामलों की दर 15 प्रतिशत के करीब