रिपोर्ट- नेहा बाजपेयी। किचन गार्डन में गुलाब और फुलवारी लगाने वाले एक हुनर मंद ग्रामीण नवजवान ने पहले अपनी छत के लेंटर पर भुट्टा और बाद में शानदार टमाटर उगाकर किचन गार्डन को एक नई परिभाषा देदी है।
सूचना/निवेदन – अपने व्यापार, संस्थान, संगठन और ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए रत्नशिखा टाइम्स का प्लेट फार्म इस्तेमाल करें। समाचार पत्र के संरक्षण हेतु आपके सहयोग की आवश्यकता है। अभी मेल करें : ratnashikhatimes@gmail.com
देखें वीडियो-
इस नवजवान के हुनर से प्रेरणा लेकर अब वह लोग भी छतों पर सब्जियां उगाने की सोच रहे हैं जिनके पास जमीन नही है। आप इसे एक नये आइडिया के तौर संभाल कर रख सकते हैं। साधारण सी लगने वाली यह बात दर असल हमारे रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने का एक साधन हो सकता है।
शहरी व कस्बों की हल हो सकती बड़ी समस्या
शहरी और कस्बाई इलाकों में रहने वाले भाई-बहन अपने बॉलकोनी, लॉन और छत पर आधुनिक तकनीक और औरगेनिक तरीके अपनाकर रोजमर्रा प्रयोग में आने वाली सब्जियों को बड़ी आसानी से उगा सकते है।
यह भी पढें- यूपी की मोबाइल वेटनरी यूनिट योजना सवालों के घेरें में..!
औरैया जनपद के जमौली गांव का यह नवजवान लड़का विक्रम एक पोस्टग्रेजुएट किसान है। खेत में शानदार फसलें उगाने में महारत हासिल करने के बाद विक्रम ने छत की लेंटर पर अनूठा प्रयोग करना शुरू किया।
छत पर भुट्टा उगाने से की थी सुरूआत
विक्रम ने सबसे पहले आर्ग्रेनिक तरीके से शानदार हाईब्रिड भुट्टा उगाया। अर्टिकल के साथ संलग्न किये गये वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस तरह के भुट्टे इससे पहले सिर्फ खेत में उगाये जाते थे।
भुट्टे की खेती का शानदार परिणाम देखकर विक्रम ने छत के लेंटर पर टमाटर उगाने का निर्णय किया। पहली ही बार में विक्रम का यह प्रयोग भी सफल रहा। विक्रम द्वारा अपनायी गयी आर्ग्रेनिक तकनीक को लोग दूर-दूर से देखने आते हैं।
कृषि विभाग कर चुका है सम्मानित
कृषि विभाग की शाकभाजी इकाई द्वारा विक्रम को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत भी किया जा चुका है। विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ब्यूटीपॉर्लर चलाती है और वह स्वयं दिबियापुर स्थित थर्मल पॉवर प्लांट में मेंटेनेस देखने वाली एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर हैं।
समय के अभाव ने घर में किचन गार्डन बनाने के लिए किया प्रेरित
उन्हे बाजार जाने का कम समय मिल पाता है इस लिए वह किचन से संबन्धित कई प्रकार की सब्जियां घर की छत, घेरा या बॉलकनी में उगा लेते हैं। बतौर विक्रम आगे वह कुछ नई सब्जियों पर प्रयोग करने वाले हैं। विक्रम दूसरे लागों को भी जो छत पर सब्जियां उगाना चाहते हैं उन्हे तैयार पौधे भी सप्लाई देने की योजना बना रहे हैं।
Also see this:
हमारा पोर्टल और चैनल हर व्यक्ति के हुनर को सलाम करता है। यदि आपके पास भी अपना कोई हुनर है तो उसका वीडियो बनाकार भेजें हमारा चैलन हुनरमंद कार्यक्रम में उसे शामिल कर और प्रोत्साहन देने का प्रयास करेगा।
- Like us on Facebook: https://www.facebook.com/ratnashikha.times.