औरैया/दिबियापुर, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। सीएससी में चीफ फार्माशिस्ट के पद पर कार्यरत राजेश कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य विदाई दी गई।
चीफ फार्माशिस्ट सीएचसी दिबियापुर में करीब 11 वर्षों तक चीफ फार्माशिस्ट के पद पर कार्यरत रहे। सीएचसी दिबियापुर के सदस्यों की ओर से सोमवार को सीएचसी दिबियापुर में एक समारोह आयोजित कर सीएचसी के चीफ फार्माशिस्ट राजेश कुमार मिश्रा का फूल मालाओं से स्वागत कर स्मृतिचिह्न व उपहार भेंट किये गये।
♣ यह भी पढ़ें→ऋषिकेश: रिजर्व पार्क क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री, गंगा जी की सुचिता भी नहीं बख्स रहे
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी ड़ा जितेंद्र यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त आर के मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य में योगदान दिया है। वह मेहनती के साथ कार्यकुशल भी रहे।उनका कार्य हमेशा सराहनीय रहा। सीएचसी के समस्त परिवार की ओर से उनके स्वस्थ सुखी जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।
उन्होंने कहा कि कार्यकाल में बेदाग होकर सेवानिवृत्त होना सबसे बड़ा सम्मान है। मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव, डॉक्टर सऊद अहमद, डॉक्टर सबीहा नूर, डॉक्टर अब्दुल करीम,डाक्टर विजय आनंद ,डाक्टर राजीव द्विवेदी सहित अनिल मिश्रा ,हिमांशू चंदन ,अनिल पाल ,उमाशंकर , सहित आर के मिश्रा की पत्नी व पुत्र आलोक व पुत्र वधू सुवर्णा मिश्रा व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/