लखनऊ, (एस.वी. सिंह उजागर )। राजधानी स्थित राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को और हाईटेक बनाने की दिशा में चल रहे नवीन औषधि नियंत्रण कार्यालय एवं प्रयोगशला के निर्माण हेतु 17 करोड़ 54 लाख की धनराशि बुधवार 19 अक्टूबर को रिलीज कर दी गयी है।
जारी शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन की ओर से केन्द्र को राजकीय जन विषलेशक प्रयोगशाला लखनऊ परिसर में नवीन औषधि नियंत्रण कार्यालय एवं औषधि प्रयोगशाला के निर्माण हेतु एस0एन.ए0 खाते से केन्द्रांश की धनराशि 600 करोड़ अवमुक्त करने का अनुरोध किया गया था।
इसे भी देखें-
यह भी पढ़ें- PWD : औचक दौरे पर निकले लोक निर्माण मंत्री, सड़क खोदवाकर भराया सैंपल
बुधवार को अगली किश्त के रूप में 17 करोड़ 55 लाख 49 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है जिसमें 7 करोड़, 29 लाख, 49 हजार केन्द्रांश शामिल है।
Alsow watch this:
मानक मद 24 वृहद निर्माण कार्य में केन्द्रांश के रूप में संरक्षित धनराशि में से प्रश्नगत परियोजना हेतु द्वितीय किश्त के रूप में रूपये 4 करोड़, 54 लाख, पच्चीस हजार की धनराशि को व्यय करने की अनुमति दे दी गयी है।
Like us on Facebook: https://www.facebook.com/ratnashikha.times.5Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
साइट पर अपना विज्ञापन बुक कराने के लिए संपर्क करें- ratnashikhatimes@gmail.com