लखनऊ, (नगर संवाददाता)। बिजली विभाग में ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर मास्टर रोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती को मांग को लेकर शुक्रवार 8 अक्टूबर को पावर कारापोरेशन में तैनात निविदा व संविदा कर्मचारी कैंडल मार्च निकालेंगे। प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर विद्युत संविदा कर्मी प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर शुक्रवार 8 अक्टूबर को शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे।
संघ के महामंत्री देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बिजली विभाग में ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त कर मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने, समान कार्य का समान वेतन देने व वेतन रुपए 18000 निर्धारित करने समेत अनेक मांगों को लेकर संघ काफी समय से क्रमिक धरना प्रदर्शन करता आ रहा है लेकिन विभाग कान में तेल डाले बैठा है।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ पशुचिकित्सको ने निदेशक का किया घेराव, डिजिटल बायकॉट शुरू
उन्होने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व इपीएफ और एएसआई में हुए घोटाले की जांच अभी तक नही हुई है। उन्होने कहा कि कैंडल मार्च पूरे प्रदेश में होगा।
लखनऊ जनपद में कार्य कर रहे सभी बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी शाम 6 बजे शक्ति भवन पर एकत्रित होंगे तथा शाम 7 बजे शक्ति भवन से कैंडल मार्च निकालकर जीपीओ पार्क गांधी प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ तक जाएंगे।