Published by Neha Bajpai
बागपत, (वार्ता) । उत्तर प्रदेश में बागपत के रमाला थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आज दो शातिर जुआ माफिया को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा, कारतूस, चाकू व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
संग्दिग्धों ने की पुलिस पर फायरिंग
पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह ने यहां कहा कि आज सुबह रमाला थाना पुलिस बूढ़पुर झाल के पास जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया मगर से तेजी से भागने लगे। पुलिस ने उनको रुकने के लिए ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ में शातिर जुआ माफिया नसीम व फिरोज को गिरफ्तार
पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चला दी, जो एक बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर जुआ माफिया नसीम व फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की फायरिंग में नसीम घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये बागपत अस्पताल भेजा गया है ।
दोनों पशु क्रूरता अधिनियम के साथ अन्य मामलों में भी वांछित चल रहे थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया।