औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। आज औद्योगिक नगरी दिबियापुर में टीईटी परीक्षा होने के कारण भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आवागमन से नहर पुल पर भीषण जाम लग गया। जबकि यह भीड़ सुबह से ही आनी शुरू हो गई थी। जबकि प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे थे।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को औरैया पुलिस ने किया गिरफ्तार
नहर पुल से लेकर डिग्री कॉलेज तक और फफूंद चौराहा से लेकर नगर पंचायत कार्यालय तक लंबी-लंबी लाइनें देखी। यही आलम फफूंद रोड पर वैदिक इंटर कॉलेज के पास भी था। जाम को काबू करने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ था। लेकिन फिर भी जाम की स्थिति बानी रही। यह परीक्षा दो पाली में हुई। पहली पाली 10:00 बजे से 12:30 बजे तक द्वितीय पाली 2:30 से 5:00 तक थी। शाम के समय भी भयंकर जाम लगा रहा।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/