औरैया/कंचौसी, (दीपक पांडे)। सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत नोगवा के मजरा पुरवामहिपाल में सफाई व्यवस्था बदहाल। यही नहीं नालियां चोक होने से घरों से निकलने वाला पानी गलियों में भरा रहता है। शिकायत कई बार हुई, लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हो सका।
गांव निवासी राजू कुमार, सोनू शर्मा, विनोद राजपूत, रामसिंह,राजाराम कुशवाहा आदि का कहना है कि गांव में जल निकासी के लिए बनी नालियां कई माह पूर्व सफाई न होने से चोक हो चुकी हैं, जिससे घरों से निकलने वाला पानी गलियों में भरा रहता है। सफाई व्यवस्था न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
♣ यह भी पढ़ें→औरैयाः रंगदारी के लिए दिनदहाड़े इंजीनियर समेत पांच का अपहरण
समस्या का समाधान कराने की मांग गई बार प्रधान से की गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार का कहना है कि गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से दिक्कतें हो रहीं है।वीडियो सहार मुनीश सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं थी, जल्द ही कर्मचारी की तैनाती करके समस्या का समाधान कराया जाएगा।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com