Published by Neha Bajpai
नयी दिल्ली 05 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अयोध्या में रामन्दिर के शिलान्यास का स्वागत करते हुए कहा है कि पांच सदी के बाद मंदिर बनाने का सपना पूरा हुआ है।
डॉ निशंक ने आज ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,“मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला के दिव्य एवं भव्य मंदिर का भूमि- पूजन तथा आधारशिला की स्थापना रामकथा का नया अध्याय है।”
उन्होंने कहा,“रामलला को अपने ही आंगन में स्थान दिलाने के लिए करोड़ों देशवासी पांच सदी तक प्रतीक्षा करते रहे।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुभ अभिजीत मुहूर्त में संवैधानिक मर्यादा के रास्ते यह अभिलाषा पूर्ण होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।