औरैया/जमौली (आरटी न्यूज)। जमौली के एक पोस्ट ग्रेजुएट किसान विक्रम सिंह ने अपने पक्के लेंटर पर शानदार भुट्टा उगाकर लोगों के मुह में पानी ला दिया। आईये, रत्नशिखा टाइम्स के कॉलम ‘मेरा गांव मेरी खबर’ में उस नवजवान किसान के विषय में जानते हैं।
जहां लोग कच्ची जमीन पर फसल उगाने में आलस करते हैं वहीं जमौली में एक पढ़े लिखे नवजवान किसान ने खेत के अलावा घर की छत पर बेहतरीन मक्की का भुट्टा उगा डाला। देखने वालों के मुह से निकल रही है वाह…. क्या भुट्टा है।
देखें वीडियो –
औरैया जनपद के जमौली गांव में विक्रम सिंह पोस्ट ग्रेजुएट किसान है। विक्रम ने बीते दिनों चना और इस समय धान की बेहतरीन फसल तैयार की है। विक्रम सिंह ने छत पर भुट्टे (मक्का) की बेहतरीन फसल तैयार की। मेरा गांव मेरी खबर कॉलम में विक्रम ने अपने द्वारा छत पर उगाये भुट्टे की तस्वीरें और वीडियो रत्नशिखा टाइम्स के साथ शेयर की।
‘मेरा गांव मेरी खबर’ में किसान भेज सकते हैं अपना वीडिया या इमेज
♠ यह भी पढ़ें- औरैया: जमौली में गिरा यूके लिप्टस का पेड़, ऑटो कुचला गाय व भैंस दबते-दबते बचे
रत्नशिखा टाइम्स द्वारा प्रकाशित कॉलम मेरा गांव मेरी खबर में गांव, गली और किसानों के व्यक्तिगत समाचारों को शामिल किया जाता है। किसान के पास किसी भी तरह की उपलब्धि का कोई वीडियो, फोटो या चर्चा की विषय वस्तु है तो वह रत्नशिखा टाइम्स के साथ शेयर कर सकता है। रत्नशिखा टाइम्स की संपादकीय टीम विक्रम के इस साहसिक और प्रेरणादायी भुट्टे की फसल के लिए आभार प्रकट करती है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।