मुंबई, (रिपोर्ट -अनिल बेदाग़) । सेंट्रल रेलवे Central Railway (Mumbai Division) और दुनिया का पहला हाइपरलोकल एज क्लाउड प्लेटफॉर्म, शुगरबॉक्स नेटवर्क्स में दुनिया के एक सबसे व्यस्त सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के लिए डिजिटल पहुंच में परिवर्तन लाने के लिए साझेदारी की है। आज से मध्य रेलवे (Central Railway) के यात्री अपनी पूरी ट्रेन यात्रा के दौरान मांग पर प्रासंगिक डिजिटल ऐप्स का लाभ ले पाएंगे।
इसे भी देखें-
एक प्रेस घोषणा में, मध्य रेलवे (Central Railway) के महाप्रबंधक, अनिल कुमार लाहोटी ने शुगरबॉक्स नेटवर्क्स के सह-संस्थापक रोहित परांजपे, रिपुंजय बारारिया, देवांग गोराडिया और डीआरएम, मुंबई डिवीजन, शलभ गोयल के साथ इस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनकी टीम भी उपस्थित थी।
यह साझेदारी आधुनिकतम प्रौद्योगिकी के ज़रिए अपने ग्राहकों को प्रदान किए जाने वाले अनुभवों को अधिकतम बढ़ाने के मध्य रेलवे (Central Railway) के भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
See also-
हर कोच में लगेंगे दो डिवाइ्रस
नेटवर्क्स के को-फ़ाउंडर रोहित परांजपे ने बताया, ‘ट्रेन के हर कोच में दो डिवाइस लगाए गए हैं, जो लोकल एरिया नेटवर्क के तौर पर काम करेंगे। ऐप पर लॉगिन करने के बाद यात्री को मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा और ओटीपी मिलने के बाद कनेक्ट हो जाएगा। यात्री कॉन्टेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।’ मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने बताया, ‘इसी साल सभी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें- डॉ. सोलंकी बता रहे हैं, पोल्ट्री बर्ड्स में गर्दन ऐंठने, मरोड़ने, तारेे देखने और खाना छोड़ने की समस्या का इलाज
See video click this link ⇒UP Election-2002 ll ड्यूटी पर पशुचिकित्सक, राम के भरोसे गौवंशीय #chunav ayog #DAHUP #govansh… https://youtu.be/h4g9PHCcLOk
यात्री, मोबाइल पर फिल्में व वेब सीरीज का ले सकेंगे लुत्फ
मध्य रेलवे (Central Railway) की लोकल ट्रेनों में अब ऐसे डिवाइस लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों का मनोरंजन होगा। यात्री अपने मोबाइल पर ही फिल्में, वेब सीरीज या सीरियल का लुत्फ उठा सकेंगे। वह भी बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए। इस दौरान बफरिंग का भी कोई झमेला नहीं होगा। यानी बिना रुकावट के विडियो देख सकेंगे। इसके लिए मध्य रेलवे ने शुगरबॉक्स कंपनी से हाथ मिलाया है, जो ट्रेनों में मनोरंजक का कॉन्टेंट मुहैया कराएगी। रेलवे को यह कंपनी 5 साल में 8.17 करोड़ रुपये देगी।
Contact for promotion of your brand, institution, organization, on various platforms of Ratanshikha Times as print media / digital media / e-paper and YouTube channel. E-Mail : ratnashikhatimes@gmail.com