Published by RT News
नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीएसई ने 12वीं छात्रों के मूल्यांकन के लिए अच्छी तरह से परिभाषित वस्तुनिष्ठ मानदंड तय करने के लिए एक समिति गठित की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से साझा की गई जानकारी
के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआइ ने बताया है कि यह कमेटी 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। यही नहीं सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2021-22 से अपने स्कूलों में कोडिंग और डाटा साइंस के पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि इन दोनों नए पाठ्यक्रमों का मकसद बच्चों की तार्किक क्षमता को बढ़ाना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के मुताबिक नई शिक्षा नीति के तहत सरकार ने यह वादा किया था कि स्कूलों के पाठ्यक्रमों में कोडिंग और डाटा साइंस को भी शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें –बिहार: एमएलसी टुन्ना पांडेय भाजपा से निलंबित