Published by RT News
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रबंधन को लेकर योगी सरकार की मशीनरी पर बीजेपी के विधायक ही सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी के तमाम एमएलए लगातार सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर कह रहे हैं कि प्रदेश में वह असहाय महसूस कर रहे हैं और मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। लखनऊ मध्य के एमएलए और मंत्री बृजेश पाठक से शुरू हुए सिलसिले में नया नाम लखीमपुर खीरी के विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का जुड़ा है। लोकेंद्र ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है।
विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि लोगों की मौत हुई है और हम चाह कर भी अपने लोगों को नहीं बचा पा रहे हैं। इससे पहले कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने जिले के प्रभारी मंत्री और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर कोरोना के हालतों की हकीकत बताई है।
यह भी पढ़ें –सपा के कद्दावर नेता पंडित सिंह का निधन
अपने पत्र में लोकेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा, ‘प्रदेश में निरंतर कोरोना पीड़ितों में वृद्धि हो रही है और कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। हम लोग असहाय होकर अपने लोगों को मरते हुए देख रहे हैं। ऐसा कोई गांव नहीं हैं, जो कोरोना की चपेट में न हो।’ विधायक ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि लखीमपुर जनपद में ऑक्सीजन की अत्यधिक कमी है और इससे लोग मर रहे हैं। तहसील स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इसके कारण लोग मरते जा रहे हैं।
भदोही के एमएलए ने लिखी चिट्ठी
लोकेंद्र प्रताप सिंह से पहले बीजेपी के कई और विधायकों ने भी सीएम को पत्र लिखकर प्रदेश में कोविड प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। भदोही के विधायक दीनानाथ भास्कर ने अपने जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर एक चिट्ठी सीएम योगी को लिखी थी।
यह भी पढ़ें –इटावा लायन सफारी की एक शेरनी कोरोना संक्रमित
यूपी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने लिखा पत्र
यूपी सरकार के कानून मंत्री और लखनऊ मध्य के विधायक बृजेश पाठक ने भी बीते दिनों सीएम योगी को पत्र लिखकर सरकारी मशीनरी की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। मंत्री ने लिखा था कि उनके कहने के बावजूद मशहूर इतिहासकार योगेश प्रवीण को एम्बुलेंस और इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। मंत्री ने यह भी लिखा था कि प्रदेश के तमाम अफसर लोगों और जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते हैं।
बीजेपी सांसद कौशल किशोर उठा रहे लगातार आवाज
मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर भी लगातार इस अराजकता को लेकर मुखर हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लायर्स आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सरकारी अस्पतालों पर भी ध्यान देने के लिए सीएम को पत्र लिखा। सांसद ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया की यूपी में पंचायत चुनाव टाल दिए जाएं, हालांकि उनके अनुरोध पर कुछ नहीं हुआ। यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 700 से ज्यादा शिक्षकों की कोरोना से मौत हो गई।
मेरठ के सांसद ने लिखा योगी को पत्र
इसी तरह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सीएम को जिले में ऑक्सीजन की कमी के बारे में पत्र लिखा। उन्होंने सीएम को इस ओर ध्यान देने को कहा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में मरीजों की भर्ती नहीं हो रही है और वे दम तोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें –यूपी : रजिस्ट्रेशन के बाद ही होगा 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण