दिबियापुर/औरैया, (विकास अवस्थी)। बीते 23 अक्टूबर को दिन दहाड़े पाता के गेल प्लांट पर ड्यूटी पर जा रहे इंजीनियर एवं उसके चार अन्य कर्मचारियों के अपहरण की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी थी। औरैया पुलिस ने उसमें से तीन और वांक्षितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अपहरण कांड की इस घटना का मुख्य आरोपी भाजपा के जिलापंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे का भाई पिंटू दोहरे बताया जा रहा है। हलांकि पुलिस इस संबन्ध में अभी कुछ भी नही कह रही है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक औरैया, अभिशेक वर्मा के बताया कि दिबियापुर पुलिस ने स्क्वाट टीम औरैया के साथ मिलकर इंजीनियर अपहरण कांड तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार वांछित अभियुक्तगण रंजीत पुत्र बलबीर यादव निवासी दूल्हा राय पुर्वा थाना फफूंद, आकाश यादव पुत्र यदुनाथ निवासी लौहरायी थाना फफूंद, हरिकृष्ण पुत्र मेहरबान सिं यादव निवासी मुहम्मदपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन को धर दबोचा।
♣ यह भी पढ़ें→ दिबियापुर: पुलिस ने किया पैदल गश्त, व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
देखें वीडियो-
उन्होने बताया कि शेष वांछितों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस द्वारा इनको गिरफ्तार करने के लिए हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ इस अपहरण कांड में वहां के भाजपा जिलापंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के भाई पिंटू दोहरे का नाम भी चल रहा है।
♣ यह भी पढ़ें→ पशुपालन विभाग महिला बकरी पालकों के लिए लाया है अनूठी सौगात, आप भी जानें
जिलापंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के मुताविक राजीनतिक षडयंत्र के तहत उनके भाई पिंटू दोहरे को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। उसका इस घटना से कोई लेना-देना नही है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/