ढाका। बंगलादेश में पिछले सप्ताह दुर्गा पूजा पंडालों, मंदिरों और अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों एवं व्यावसायिक स्थलों पर हमलों तथा सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के मामले में पुलिस ने अब तक कम से कम 71 मामले दर्ज किये हैं वहीं 450 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
बंगलादेश के समाचारपत्र ढाका ट्रिब्यून ने सहायक महानिरीक्षक मोहम्मद कमरुज्जमां के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में 71 मामले दर्ज किये गये हैं और 450 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है , हालांकि गिरफ्तारी एवं दर्ज मामलों की संख्या और बढ़ सकती है। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर अस्थिरता पैदा करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की है।
♣ यह भी पढ़ें→वाराणसी कमिश्नरेट बना पुलिस बैडमिंटन चौंपियनशिप का विजेता
वहीँ बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गृह मंत्री असदुजमान खान को दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और मंदिरों को निशाना बनाने के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट सचिव खांडकर अनवरुल इस्लाम ने आज कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री हसीना ने गृहमंत्री को निर्देश दिया है कि वह निष्पक्ष जांच के माध्यम से हमले की साजिश रचने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट सचिव खांडकर अनवरुल इस्लाम ने आज कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि सुश्री हसीना ने गृहमंत्री को निर्देश दिया है कि वह निष्पक्ष जांच के माध्यम से हमले की साजिश रचने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। (एजेंसी)
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/